शाह और भागवत की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा

नागपुर,मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश भर में भाजपा का विस्तार करने पर काम कर रही है। भाजपा के विस्तार की योजनाओं की पृज्भूमि में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। आरएसएस मुख्यालय में बंद कमरे में हुई बैठक ढाई घंटे चली। इससे पहले दिन में शाह और भागवत दोनों नई दिल्ली से एक ही उड़ान से यहां पहुंचे थे। शाह नागपुर पहुंचने के साथ भाजपा की प्रदेश कोर समिति के सदस्यों के साथ बैठक के लिए सीधा रवि भवन गए। बैठक में विधायक और समिति के दूसरे सदस्य मौजूद थे। इस दौरान शाह ने उनसे जनता तक पहुंचने को कहा। भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष सुधाकर कोहाले ने कहा,बैठक के दौरान शाह ने पार्टी के लिए बूथ स्तर पर विस्तार की रणनीति के बारे में बात की। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों एवं अन्य नेताओं से पार्टी के बूथ स्तर के कामकाज को मजबूत करने और समाज के सबसे निचले तबके तक पहुंचने को कहा।भागवत के साथ शाह की बैठक के बारें में बताया जा रहा है कि इसमें राष्ट्रपति चुनाव और अयोध्या मामले में पार्टी के वरिज् नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती तथा अन्य के मामले को लेकर चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *