रक्षा को 500 में से 498 नंबर बोलीं, नहीं सोचा था टॉप करूंगी

नई दिल्ली, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की रक्षा गोपाल ने सीबीएसई १२वीं परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है। रक्षा ने ९९.६ फीसदी स्कोर किया। उन्हें ५०० में कुल ४९८ नंबर मिले। खुश सीबीएसई टॉपर रक्षा ने बताया कि उन्हें अच्छे रिजल्ट की उम्मीद थी, लेकिन टॉप करेंगी ऐसा सोचा नहीं था। रक्षा आगे चलकर पॉलिटिकल साइंस से एमए करना चाहती हैं। परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी के बारे में रक्षा ने बताया कि ऐसी कोई खास तैयारी नहीं की थी। तय किया था कि परीक्षा में अच्छा करना है। बस मन लगाकर पढ़ाई की। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की टीचर्स ने भी रक्षा को उनकी सफलता पर बधाई दी है। रक्षा की मां ने बताया कि बेटी शुरू से ही काफी मेहनती रही है। उसे कभी पढ़ने के लिए बोलना नहीं पड़ा। वो आगे जो करना चाहती है, परिवार पूरा साथ देगा। सीबीएसई टॉपर्स को एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फोन पर बधाई दी है। जावड़ेकर ने कहा कि मैं परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को बधाई देता हूं, जो परीक्षा में असफल रहे, वे निराश न हों। बता दें कि सीबीएसई परीक्षा में चंडीगढ़ के डीएवी सेक्टर-८ स्कूल की भूमि सावंत ने दूसरे नंबर पर रही हैं। उनका स्कोर १०० में ९९.४ रहा है। वहीं, सीबीएसई में तीसरा स्थान चंडीगढ़ के ही दो छात्रों को मिला है। चंडीगढ़ के भवन विद्यालय से मन्नत लूथरा और इसी स्कूल से आदित्य नैना दोनों ने ९९.२ फीसदी माक्र्स हासिल किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *