नोएडा की रक्षा गोपाल बनी सीबीएसई टॉपर, चंडीगढ़ के तीन छात्र टॉप-3 में

नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अपने सभी जोन का रिजल्ट रविवार सुबह १०.३० बजे जारी कर दिया गया। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की छात्रा रक्षा गोपाल ने सीबीएसई बोर्ड में टॉप किया है। रक्षा को ९९.६ फीसदी माक्र्स मिले हैं। रक्षा ने ५०० में ४९८ अंक हासिल किए हैं। १२वीं टॉपर आगे पॉलिटिकल साइंस से एमए करना चाहती हैं।
सीबीएसई परीक्षा में चंडीगढ़ के डीएवी सेक्टर-८ स्कूल की भूमि सावंत ने दूसरे नंबर पर रही हैं। उनका स्कोर १०० में ९९.४ रहा है। वहीं, सीबीएसई में तीसरा स्थान चंडीगढ़ के ही दो छात्रों को मिला है। चंडीगढ़ के भवन विद्यालय से मन्नत लूथरा और इसी स्कूल से आदित्य नैना दोनों ने ९९.२ फीसदी माक्र्स हासिल किए हैं। मानव संसाधन और विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फोन पर टॉपर्स से बात की है और उन्हें कामयाबी की बधाई दी है। इस साल ९ मार्च से २९ अप्रैल तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में १०,९८,८९१ छात्र बैठे थे। सीबीएसई के दिल्लीरीजन में सबसे ज्यादा २,५८,३२१ छात्र थे। इस बार देशभर में करीब ८२ फीसदी छात्र पास हुए हैं, पिछले साल कुल ८३ फीसदी छात्र सीबीएसई परीक्षा में सफल हुए थे। रिजल्ट सुबह साढ़े १० बजे जारी हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *