नई दिल्ली,मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक च्सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ ने रिलीज के पहले दिन २६ मई को जबरदस्त कमाई की। फिल्म के जरिए फैंस ने सचिन की जिंदगी के अहम पलों को फिर से जिया। फिल्म में पूर्व भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी नजर आए। जेम्स अर्सकिन के निर्देशन में बनी तेंदुलकर की जीवनी पर आधारित फिल्म के निमार्ता रवि भागचंदका हैं। सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स ने पहले दिन ८.४० करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा सिर्फ भारत का है, जिसमें हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू और इंग्लिश भाषा की कमाई शामिल है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की जानकारी तरण आदर्श ने दी है।
रहमान ने दिया संगीत
एआर रहमान ने फिल्म में संगीत दिया है। फिल्म की पटकथा लेखक शिवकुमार अनंथ, जेम्स एरस्किन ने लिखी है। फिल्म अंग्रेजी, तेलुगू, तमिल और मराठी भाषा में भी रिलीज हुई।
सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स ने खेली जबरदस्त पारी
