नई दिल्ली, दिल्ली के पूर्व जल मंत्री से हटाए जाने के बाद एक बार फिर कपिल मिश्रा ने मीडिया के जरिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। कपिल लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगा रहे हैं। कपिल हर दिन मीडिया से मिलकर कुछ नए आरोप लगाते हैं। इस बार कपिल ने स्वास्थ्य विभाग में ३ बड़े घोटाले होने की बात कही। दरअसल कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दवाईयों की किल्लत के पीछे घोटाले की आशंका जताई। राजधानी के अस्पताल पिछले कई दिनों से इस कमी का सामना कर रहे है। कपिल मिश्रा ने कहा कि अस्पतालों की इस समस्या से केजरीवाल अच्छी तरह से वाकिफ है। सभी आरोपों के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल से उनकी कोई निजी लड़ाई नहीं है। इस सबसे पहले कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया।
– अब ये लगाए आरोप
– १०० एंबुलेंस खरीदी लेकिन ज्यादातर चल नहीं रही है।
– दिल्ली के अधिकारियों के तबादले में भी घोटाला हुआ।
– कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दवाई में भी घोटला।
– दवाइयों की खरीद और एंबुलेंस में ३०० करोड़ रुपए का घोटाला हुआ
– कपिल मिश्रा ने कहा कि कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग में तीन बड़े घोटाले हुए।
कपिल मिश्रा का आरोप, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग में 300 करोड़ का घोटाला
