सूरत,विगत दिवस अहमदाबाद पैसेंजर ट्रेन ८० यात्रियों से भरा हुआ एक कोच गुरुवार की रात में सूरत में छोड़कर मुंबई के लिए रवाना हो गई। ट्रेन मुंबई पहुंच गई, और यह कोच सूरत में ही खड़ा रह गया। सूरत स्टेशन पर रेलवे का कोई भी अधिकारी, कर्मचारी ट्रेक पर यह कोच क्यों खड़ा है, जानने भी नहीं पहुंचा। कोच में सवार सभी यात्री ट्रैक पर ही खड़े रह गए। रात का समय होने के कारण सारे यात्री सो रहे थे। सुबह इस गड़बड़ी का पता लगा। रेलवे की इस गड़बड़ी से पता लगाया जा सकता है ,कि रेलवे की दशा और दिशा कैसी है।
एक कोच सूरत में छोड़कर मुंबई पहुंच गई ट्रेन
