राजनीति में आएं किन्तु किसी पार्टी से न जुड़ें रजनी-शत्रुघ्न सिन्हा

नई दिल्ली,भाजपा में हासिये पर चल रहे बिहारी बाबू अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीटा है कि सुपरस्टार रजनीकांत को राजनीति में अवश्य आना चाहिए किन्तु किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ना चाहिए। शत्रु की ये सलाह रजनी के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच आयी है।
सिन्हा ने गुरुवार को तमिल एक्टर रजनीकांत के राजनीति में शामिल होने के फैसले का समर्थन किया। हालांकि उन्हें सलाह दी कि वो किसी भी राजनीतिक दल में शामिल न हों, इसके बजाय अन्य लोगों को खुद अपनी पार्टी में शामिल होने का मौका दें। भाजपा सांसद ने ट्वीट की एक श्रंखला में कहा, च्तमिलनाडु के टाइटैनिक हीरो और भारत के बेटे-प्रिय रजनीकांत! उठो, उठो, उठो! ये बड़ा और सही समय है! देश और देश के लोग भविष्य को आकार देने के लिए रचनात्मक राजनीति में सुपरस्टार रजनी के आने का सांस रोक कर इंतजार कर रहे हैं।’ रजनीकांत संकेत दे चुके हैं कि वो उचित समय पर राजनीति में शामिल होंगे। अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि हो सकता है कि वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएं। पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने तमिल सुपरस्टार को ये सुझाव दिया कि वो किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल न हों। उन्होंने कहा, च्लोग आपके साथ हैं और सुपरस्टार रजनी से जुड़ने के लिए तैयार हैं। बजाय इसके कि आप किसी के साथ जुड़ें, अच्छा होगा कि लोग आपसे जुड़ें।’ उन्होंने कहा, च्उम्मीद, प्रार्थना और कामना है कि आप अपने परिजनों, शुभचिंतकों और विशेषज्ञों की सलाह से जल्द सही फैसला लेंगे। जल्द बेहतर होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *