मुंबई, वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में ल्यूपिन का मुनाफा 49.2 फीसदी घटकर 380 करोड़ रुपये हो गया जो 2016 की चौथी तिमाही में 748 करोड़ रुपये रहा था। मुनाफे के विपरीत वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में ल्यूपिन की आय 1.3 फीसदी बढ़कर4253.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो 2016 की चौथी तिमाही में4197.4 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में ल्यूपिन का एबिटडा 1315 करोड़ रुपये से घटकर781 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में ल्यूपिन का एबिटडा मार्जिन 31.3 फीसदी से घटकर 18.4 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में ल्यूपिन का टैक्स खर्च418.7 करोड़ रुपये से घटकर 136.7 करोड़ रुपये रहा है।
49 फीसदी से ज्यादा घटा ल्यूपिन का मुनाफा
