रायगढ़,शिक्षक के घर चोरी के मामले में पुलिस ने चार नाबालिग बालको को पकड़ा है, उनके पास से नगदी सहित चोरी गए जेवरात भी बरामद किए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना लैलूंगा हाई स्कुलपारा में रहने वाले शिक्षक विक्रम सिंह भगत ३५ वर्ष निवासी ग्राम झारआमा के घर १४-१५ मई के बीच घर का ताला तोडक़र आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात मंगलसूत्र कानटाप, चांदी का पायल, कडा एवं नगदी २० हजार, जुमला ७७, हजरी रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, जिसकी रिपोर्ट १६ मई को विक्रम भगत द्वारा थाना लैलूंगा में दर्ज कराया गया था, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा ३८० भादंवि दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी कि आज मुखबीर द्वारा बाजारपारा में रहने वाले ०३ बालकों (क्रमश: १२,१२,१३ वर्ष )द्वारा जेवरात रखे होने की सूचना दिया गया, जिस पर तस्दीकी वास्ते सादे कपड़ों में थाना लैलूंगा में कार्यरत सउनि भूरेदास के साथ आरक्षकों को भेजा गया, जिन्होने बालकों को भरोसे में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर बालकों ने थाना तमनार अन्तर्गत कुंजेमुरा में रहने वाले १८ वर्षीय बालक के साथ शिक्षक विक्रम सिंह भगत के घर चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशादेही पर सोने का मंगलसूत्र, झुमका, कान की बाली व नगदी रकम २६०० रूपये जप्त किया गया है । हिरासत में लिये गये अपचारी बालकों की गिरफ्तारी की औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है, जिन्हें शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा ।