मुंबई, कृति सैनन अभिनीत फिल्म बरेली की बर्फी की शूटिंग पूरी की जा चुकी है। शीघ्र ही कृति की दो फिल्में रिलीज होने वाली है। जिसमें से एक म्बरेली की बर्फी’ और दूसरी म्राब्ता’ है। वह दिनेश विजान निर्देशित फिल्म म्राब्ता’ में नजर आने वाली हैं। इसमें सुशांत सिंह राजपूत और जिम सर्भ भी हैं। फिल्म के शीर्षक गीत में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अतिथि भूमिका में दिखाई देंगी। कृति सैनन ने बताया कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म म्बरेली की बर्फी’ की शूटिंग एक म्रंगीन गीत’ के साथ पूरी कर ली है। कृति ने अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ गीत की कुछ झलकियां साझा करते हुए लिखा कि म्मजेदार रंगीन गीत के साथ म्बरेली की बर्फी’ की शूटिंग पुरी हुई। आयुष्मान। अश्विनी अय्यर।’ कृति अपनी आगामी फिल्म राब्ता के प्रमोशन में व्यस्त है। हाल ही में कृति ने अपनी एक और फिल्म म्बरेली की बर्फी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। बता दें कि कृति ने फिल्म की शूटिंग एक गाने के साथ पूरी की है। यह फिल्म उत्तर भारतीय शहर बरेली से एक अलग तरह की रोमांटिक कॉमेडी है। इसमें राजकुमार राव भी प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म में आयुष्मान एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के रूप में दिखेंगे, जबकि राजकुमार एक लेखक और कृति एक आधुनिक युवती का किरदार निभा रही हैं। अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित म्बरेली की बर्फी’ २१ जुलाई को रिलीज होगी।