नई दिल्ली, स्पाइसजेट अपनी १२वीं सालगिरह पर महज १२ रुपए में यात्रियों को हवाई सफर कराने जा रहा है। स्पाइसजेट ने इस ऑफर के साथ कुछ शर्तें भी लागू की है। ऑफर के तहत सेल का पीरियड २३ से २८ मई तक रहेगा।
स्पाइसजेट के अनुसार, १२ रुपये बेस फेयर है, जिसमें अलग से सरचार्ज और करों को जोड़ा जाएगा। १२ साल बड़ा धमाल नामक लकी ड्रॉ को भी शुरू किया गया है। इस सेल पीरियड के दौरान यात्रियों को फ्री टिकट जीतने की सुविधा दी गई है। साथ ही लकी ड्रॉ में यात्री आकर्षक इनाम भी जीत सकते हैं। सेल के दौरान यात्री २६ जून से लेकर २४ मार्च २०१८ के बीच यात्राएं कर सकते हैं। टिकट बिक्री के पीरियड के खत्म होने के बाद इस लकी ड्रॉ के विजेता के नाम घोषित किए जाएंगे।
स्पाइसजेट ऑफर के तहत अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू यात्रा के लिए टिकट बेच रही है। इस ऑफर के तहत अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू यात्रा के लिए १२-१२ लोगों को १२ रुपये में टिकट दिए जाएंगे। यह ऑफर कंपनी की वेबसाइट पर टिकट बुक करने वालों को ही मिलेगा।
ऑफर के तहत १२ का कमाल
– १२ लोगों को अगली बुकिंग पर १०००० रुपये के होटल वाउचर फ्री देगी।
– १२ विजेताओं को अगली बार स्पाइसजेट से यात्रा करने पर फ्री में १० किग्रा यादा सामान ले जाने की सुविधा मिलेगी।
– १२ विजेताओं को स्पाइस क्लब मेंबर सीट में १००० लॉयलटी पॉइंट्स मिलेंगे।
– १२ विजेताओं को अगली बुकिंग पर स्पाइस मेक्स सीट फ्री में दी जाएगी।
– १२ विजेता ९९९ रुपये का स्पाइस वेल्यू पैक फ्री में ले सकेंगे।
– १२ विजेताओं को अगली बुकिंग में फ्री में खाना मिलेगा।
– १२ विजेताओं को अगली बुकिंग पर फ्री में प्रायॉरिटी चेक-इन वाउचर मिलेगा।
– १२ विजेताओं को १००० रुपये के कैब वाउचर फ्री में दिए जाएंगे।