नौगाम में आंतकियों के घुसपैठ करने से सेना ने रोका

नई दिल्ली,घाटी में आंतकियों और पत्थरबाजों से लोहा ले रहे सैनिकों की हौसालाअफजाई करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को जम्मू और कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने पर भारतीय सैनिकों की सराहना की है। यह बताते हुए कि देश को अपने सैनिकों पर गर्व है, जेटली ने ट्विटर पर कहा कि नौगाम में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।उन्होंने इस आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में शहीद हुए तीन सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। बता दें कि शनिवार को शुरू किया गया ऑपरेशन २४ घंटे से अधिक समय तक चलता रहा। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुठभेड़ से तनाव और बढ़ेगा। हाल ही में जेटली ने कहा था कि सीमा पार से आतंकवाद भारत और उसकी संप्रभुता के खिलाफ है।उन्होंने कहा,आतंकवाद और आतंकवाद का उद्देश्य भारतीय राज्य के खिलाफ है, यह संप्रभुता और जम्मू-कश्मीर के लोगों के खिलाफ है।पाकिस्तानी सेना विशेषकर इसकी बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) नियंत्रण रेखा के पार से अनियंत्रित गोलीबारी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रही है। पिछली रात भी एलओसी पर पाक की ओर से गोलीबारी की गई।
गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा के अंतर्गत हंदवाडा में शनिवार को सरहद पार से स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के दो गुटों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया था। पहला प्रयास शनिवार सुबह बड़ी बहक जुनरेशी इलाके में हुआ। दूसरा अभियान शाम पांच बजे नौगाम सेक्टर में किसान बटालियन के क्षेत्र में हुआ था। नौगाम सेक्टर में ४/१जीआर जवानों ने घुसपैठियों को एलओसी पर ही रोकते हुए मुठभेड़ में उलझा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *