पेट्रोल पंपों में मिलेंगे एलईडी बल्ब, टयूबलाइट और पंखे

नई दिल्ली, अब पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल, डीजल एवं आयल के साथ-साथ किफायती दाम पर बिजली के उपकरण जैसे एलईडी बल्ब, टयूबलाइट और छत के पंखे बेंचे जाएंगे। जल्द ही आप पेट्रोल पंपों ये तीनों चीज बहुत ही सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगी। उपभोक्ताओं को इन स्थानों पर ६५ रुपये में एलईडी, २३० रुपये में टयूबलाइट और ११५० रुपये में सीलिंग पंखे मिलेंगे। तीन सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम ये उपकरण सरकारी कंपनी इनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) से प्राप्त करेंगी। वैसे इन तीनों विपणन कंपनियों के देशभर में ५३००० से अधिक पेट्रोल पंप हैं, लेकिन फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि ये उपकरण इन कंपनियों के इन सारे पेट्रोल पंपों पर अंतत: उपलब्ध होंगे या नहीं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन उपकरणों की बिक्री के लिए इन विपणन कंपनियों और ईईएसएल के बीच शुक्रवार को अनुबंध किया जाना था, लेकिन पर्यावरण मंत्री अनिल दवे के निधन के कारण इसे टाल दिया गया। सहमति पर हस्ताक्षर की नई तारीख जल्द ही तय की जाएगी, जिसके करीब एक महीने बाद पेट्रोल पंपों पर ये उत्पाद उपलब्ध हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *