तिरुअनंतपुरम, देश के सुप्रसिद्ध सबरीमाला के भगवान अयप्पा मंदिर में वर्ष 2016 -17 में 243. 69 करोड़ का चढ़ावा आया है। मंदिर प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार हुंडी कलेक्शन के रूप में 89.77 करोड़ और अप्पम सेल से 17.93 करोड़ों रुपए का चढ़ावा मंदिर को प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है सबरीमाला अय्यप्पा मंदिर में लोगों की अगाध आस्था है। इस मंदिर में हर साल अरबों रुपए का दान भक्तों द्वारा चढ़ाया जाता है।