दो बाइक और कार की भिड़ंत में एक जिंदा जला, तीन मरे, तीनों वाहनों में आग लगी

शाजापुर,आष्टा मार्ग पर दोपहर कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई इसी बीच एक अन्य बाइक भी आकर कार से टकरा गई। हादसे में तीनों वाहनों ने आग पकड़ ली इस आग में एक युवक जिंदा ही मौके पर जल गया। वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस एक्सीडेंट का शिकार होकर अन्य बाइक सवार भी मौके पर मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में लुकमान खान निवासी अरन्या कला, केसर सिंह परमार निवासी बदलपुर की मौत मौके पर हो गई है। घायलों में पूर्व विधायक के पुत्र राजेंद्र मंडलोई, पिता केदार सिंह मंडलोई, ज्ञान सिंह निवासी बदलपुर, लोकेंद्र मंडलोई और सुमेर सिंह कटारिया गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं। ज्ञान सिंह को अस्पताल भेजा गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। पलक झपकते ही कार और बाइक की टक्कर में तीनों वाहनों में आग लग जाने और 3 लोगों के मरने की घटना से दहशत का वातावरण है। कार पूर्व विधायक मंडलोई के पुत्र राजेंद्र सिंह की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *