परीक्षा केन्द्र निरस्त, अब रामपुर में ही होंगी परीक्षाऐं

मुरैना,2 मई से आरंभ हुई भोज परीक्षाओं के दौरान तहसीलदार व प्राचार्य के बीच हुए झगडे के बाद तहसीलदार द्वारा द्वेष भावना के चलते रामपुर हायर सेकेण्ड्री स्कूल परीक्षा केन्द्र को निरस्त कर सबलगढ परीक्षा केन्द्र बना दिया। जिससे छात्र-छात्राओं के समक्ष संकट खडा हो गया। उक्त खबर को राजएक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित किया गया, जिसके बाद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप कर सबलगढ परीक्षा केन्द्र को निरस्त कर पुन: रामपुर में ही परीक्षा केन्द्र रखने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत रामपुरकलां में 2 मई से भोज परीक्षा की शुरूआत हुई, इसी दौरान एसडीएम एमएल मालवीय एवं तहसीलदार अजय शर्मा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया, जिसमें परीक्षा शांति रूप से संचालित पाई गई, लेकिन किसी बात को लेकर तहसीलदार अजय शर्मा व प्राचार्य श्री पचौरी आपस में कहासुनी हो गई, इसी बात पर तहसीलदार द्वारा कहा गया कि मैं इस परीक्षा का सुपरडेंट हू। इस सेंटर को यहां से हटवा दूंगा, इसी जिद के चलते तहसीलदार ने रामपुर से परीक्षा केन्द्र हटवाकर सबलगढ करा दिया, जिस कारण भोज की परीक्ष दे रहे 229 छात्र-छात्राओं को रामपुरकलां से 20 किलोमीटर दूर सबलगढ परीक्षा देने जाना पड रहा था, जिससे समय एवं पैसा दोनो की बर्वादी हो रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *