सोल, दुनिया के तमाम ताकतवार देश के समझने के बाद भी उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा है कि उसने हालिया मिसाइल प्रक्षेपण में सफलतापूर्वक नए तरह के रॉकेट का परीक्षण किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके जद में प्रशांत सागर में स्थित अमेरिकी ठिकाने भी आ जाते हैं।न्यूज एजेंसी ने बताया कि कल का प्रक्षेपण हाल ही में विकसित मध्यम-लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले रणनीतिक बैलेस्टिक रॉकेट ह्वासोंग-१२ का था। एजेंसी की खबर के अनुसार, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने खुद इस नये तरह के रॉकेट मिसाइल प्रक्षेपण पर नजर रखी। उल्लेखनीय है कि अपनी परमाणु महत्वाकांक्षा एवं मिसाइल कार्यक्रम के पीछे अलग-थलग पड़ चुके उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र ने कई प्रतिबंध लगाए हैं न्यूज एजेंसी ने बताया है कि यह मिसाइल प्रक्षेपण २,१११.५ किमी की उंचाई तक गया था और इसने जापान सागर (पूर्वी सागर) में गिरने से पहले ७८७ किमी की दूरी तय की थी। विशेषज्ञों ने बताया है अगर इसे अधिकतम दूरी के लिए छोड़ा जाता है तो इसकी रेंज ४,५०० किमी या इससे अधिक हो सकती है। अमेरिका के मिड्लबरी इंस्टीटयूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के जेफरी लेविस ने एएफपी को बताया कि यह उत्तर कोरिया की ओर से प्रक्षेपित किया गया सबसे लंबी रेंज वाला मिसाइल है।