भोपाल, प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी के खिलाफ चलाये जा रहे पोल-खोल चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला जिलें में १६ मई से १९ मई तक पोल-खोल चौपाल लगायी जायेगी। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव एवं मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह च्राहुल भैया’ संयुक्त रूप से उक्त जिलों में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम अनुसार नेताद्वय १६ मई को जनशताब्दी एक्सप्रेस द्वारा सायं ५.५० बजे भोपाल से नरसिंहपुर जायेगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। आपद्वय १७ मई को प्रात: ९.३० बजे पूर्व विधायक सुनील जायसवाल के निवास पर जायेंगे, तत्पश्चात कार द्वारा लखनादौन जायेंगे और वहां पूर्वान्ह ११ बजे पोल-खोल चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। आप उसी दिन दोपहर ३ बजे सिवनी और वहां से दोपहर ३.३० बजे बालाघाट जायेंगे जहां सायं ५ बजे पहुंचकर पोल-खोल चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे, उक्त कार्यक्रम में अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश भी शिरकत करेंगे। नेतागणों का रात्रि विश्राम बालाघाट में रहेगा। दूसरे दिन १८ मई को नेतागण बालाघाट से बैहर जायेंगे और वहां पोल-खोल चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बैहर के बाद नेतागण सायं ५ बजे बिछिया पहुंचेगे और वहां भी पोल-खोल चौपाल लगायेंगे। रात्रि ८ बजे नेतागण बिछिया से मंडला जायेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। नेताद्वय १९ मई को प्रातध् ९.३० बजे मंडला जिला कांग्रेस अध्यक्ष के यहां माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे, पूर्वान्ह ११ बजे नैनपुर में पहुंचकर वहां पोल-खोल चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। नेतागण उसी दिन दोपहर ३ बजे नरसिंहपुर और नरसिंहपुर से रात्रि १०.१५ बजे भोपाल पहुंचेगे।