रायपुर, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में मरीजों के लिए करोड़ों की लागत से चार नई मशीनें जल्द आ रही हैं। जिससे होने वाली मरीजों की तकलीफों को राहत मिलेगी। इसके पहले भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत वर्ष पहले एक डिजीटल एक्सरे मशीन मंगाया गया था। जिसकी कीमत तीन करोड़ की लागत से मंगाया गया था। यह मशीन पूरे हिंदुस्तान में एक दो स्थान में है। इस मशीन से गंभीर बीमारियों के इलाज किये जाते हैं। जैसे पैरालिसीस, बोन वेंससर और जैसे बीमारियों के इलाज में सहायक होती है। आंबेडकर अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए चार नई मशीनें जल्द छत्तीसगढ़ लायी जा रहीं हैंै। जिसमें डिजिटल, रेडियोलॉजी, कम्प्यूटराईज्ड रेडियोग्राफी, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन आ रही हैं। इनमें कुछ मशीनें भी आ गई हैं। इन मशीनों के आन से इंटीलेशन का काम भी शुरु हो गया है। नई एक्सरे मशीनों के लिए अस्पताल के इमेज इन्टेसीफायर का भी नवीनीकरण किया जा चुका है। अंबेडकर अस्पताल में अपना इलाज कराने राज्य भर से आते हैं। अब उन्हें अपना इलाज कराने में सहूलियत होगी। कई बार तो मरीजों को बिना इलाज कराये बिना चले जाते हैं।अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा को देखते हुए राज्य सरकार ने यह मशीन मंगाई है। इससे मरीजों के ईलाज में कराने में राहत मिलेगी। अस्पताल में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की नई मशीनें आई हैं। मशीनों का काम भी चालू हो गया है। चारों मशीनों के लगने से मरीजों का इलाज होना अगले माह से आरंभ हो जायेगा। जिसके होने वाली मरीजों के इलाज में सहायता मिलेगी। अंबेडकर अस्पताल में हर दिन हजारों मरीज अपना इलाज करवाकर स्वास्थ्य लाभ लेकर जाते हैं।