नई दिल्ली, केंद्र सरकार जल्द नई टोल लाने जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इसके तहत लोगों से किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स वसूला जाएगा। यानी उस टोल रोड पर वाहन जितने किलोमीटर चला है, यात्री को उतनी ही दूरी का टैक्स देना होगा। फिलहाल लोगों से पूरे टोल रोड का टैक्स वसूला जाता है। अलग-अलग श्रेणियों के वाहनों के लिए रकम पूर्व निर्धारित है। इस बात का कोई फर्क नहीं है कि किसी वाहन ने पूरी टोल रोड का उपयोग किया है या उसके एक हिस्से का।पिछले दिनों परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि सरकार टोल टैक्स को लेकर नए सिरे से काम कर रही है और जल्द ही नई पॉलिसी पेश की आएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास सुझाव आया है कि टोल टैक्स प्रति किलोमीटर की दर से वसूला जाए। इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है।