भोपाल, राजधानी के तलैया थाना क्षेत्र स्थित सुल्तानिया अस्पताल में गुरुवार दोपहर उस समस हंगामा मच गया, जब यहां पर कुछ लोगों ने एक डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। मारपीट करने वाले लोग, अस्पताल में भर्ती एक मरीज के रिश्तेदार हैं। वह दोपहर रिश्तेदार से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। जब डॉक्टर ने रिश्तेदारों को मरीज से मिलने नहीं दिया, तो उन्होंने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी । इस घटना के बाद डॉक्टर द्वारा संबंधित तलैया थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। थाना पुलिस ने बताया कि ऐशबाग निवासी कालू उर्फ नवीन पिता जयराम और राजू पिता जयराम, गुरुवार दोपहर सुल्तानिया अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मिलने पहुंचे थे। डयूटी पर तैनात एक डॉक्टर ने दोनों भाईयों को रिश्तेदार से मिलने नहीं दिया। इस बात से झल्लाकर दोनों ने मिलकर डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। इस घटना के बाद डॉक्टरों की शिकायात पर आरोपी कालू और राजू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।