नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सीआरपीएफ के प्रतिष्ठित कोबरा बटालियन के 2000 कमांडो की तैनाती की जाएगी। इन्हें खासतौर पर नक्सलियों के छापामार हमलों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 11 मार्च और 24 अप्रैल को सुकमा और आसपास के इलाकों में बल के जवानों पर हुए बड़े हमलों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। इन हमलों में क्रमश: 12 और 25 जवान शहीद हुए थे। अधिकारी ने कहा, इस तरह के हमलों के मद्देनजर इलाके में कोबरा कमांडो की कम से कम 20 से 25 कंपनियां तैनात करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा, एक कंपनी में करीब 100 जवान होते हैं। अधिकारी ने कहा, फिलहाल ये जवान पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात हैं। गौरतलब है कि कोबरा कमांडो की कुल 154 में से 44 टीमें इस समय छत्तीसगढ़ के बस्तर मंडल में तैनात हैं।