जांच एजेंसियों की नजर अब जतिन मेहता पर

मुंबई, केंद्रीय जांच एजेंसियों की निगाह अब बिनसम समूह के जतिन मेहता की ओर टिक गई हैं। जतिन मेहता,जो विनसम डायमंड एंड ज्वेलरी कंपनी के प्रमुख हैं,उन पर 15 बैंकों के लगभग 6800 करोड रूपया बकाया है। लो प्रोफाइल जतिन मेहता को घेरने के लिए केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने अब कमर कस ली है । पिछले साल भारत ने यूनाइटेड अरब अमीरात को मांग पत्र भेजे थे। किंतु वहां की सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया लगभग एक साल बाद विजय माल्या का ब्रिटेन से प्रत्यर्पण कर वापस लाने में सफल जांच एजेंसियां अब जतिन मेहता पर अपना शिकंजा कस रही हैं। सूत्रों की माने तो विजय माल्या की तरह अब जतिन मेहता को भी भारत में लाकर वसूली करने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *