घर लौटे छत्तीसगढ में फंसे जिले के मजदूर

मण्डला, अब वे सभी सकुशल अपने घर लौट आये हैं और उन्हें उनकी रुकी हुई मजदूरी भी मिल गई है। हम बात कर रहे हैं घुघरी विकासखण्ड खजरी ग्राम के आसपास के 35 महिला/पुरूषों की जो काम करने राजनांदगांव छ0ग0 में मोंगरा बांध के अंतर्गत नहर निर्माण कार्य में मजदूरी करने कुमरदा गांव गए हुए थे। जहां इन मजदूरों के द्वारा मजदूरी का काम किया गया था पर इनका लाखों का भुगतान ठेकेदार द्वारा नहीं दिया जा रहा था और मजदूरों को खाने के लाले पड़ गये थे । यह बात जैसे ही म0प्र0 आदिवासी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष शिवराज शाह ”शिवा भैया” को पता चली, वैसे ही सर्वप्रथम श्री शाह ने तत्परता के साथ छत्तीसगढ़ के सिंचाई मंत्रालय एवं संबंधित कलेक्टर से चर्चा कर मजदूरों के भोजन की व्यवस्था कराई और सभी मजदूरों को विधिवत एक लाख बासठ हजार 1,62,000/- का मजदूरी भुगतान कराया गया। सभी मजदूर खुशी-खुशी विगत् रात्रि छत्तीसगढ़ से अपने घर सकुशल पहुंचकर श्री शाह के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किये हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *