अशोकनगर, गल्ला मण्डी में अलाज बैचने के बाद किसानों को समय पर भुगतान नहीं मिल रहा है। वे किसान जिनके घर परिवार या रिश्तेदारों के यहां शादी है, वे भुगतान न मिलने के कारण काफी परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को जन सुनवाई में भी कई किसानों ने कलेक्टर को अपनी समस्या सुनाकर जल्द भुगतान कराने की मांग की है। सबसे अधिक किसान ईसागढ़ ब्लॉक के नजर आए जो कि परेशानी लेकर कलेक्टर पहुंचे थे। किसानों ने जल्द पैसा दिलवाने की मांग करते हुए कहा कि अगर 15 मई के पहले भुगतान नहीं हुआ तो 15 मई से फिर से हड़ताल शुरु कर मण्डी को बंद कर देगें। कृषक अजयपाल सिंह, प्रकाशनारायण शर्मा, सत्येन्द्र लोधी, रामनिवास, मुन्नालाल, राजेश, रामवीर, कल्याण, मुन्नालाल, कृष्णभान, चन्दन सिंह, खलक सिंह, जसपाल सिंह आदि ने बताया कि किसानों ने मण्डी व्यापारी राजकुमार राठोर को चना बैचा था व्यापारी किसानों को धोखा देकर भाग गया है। जिसका आज तक पता नहीं है। इस बात को लेकर किसानों ने पूर्व में मण्डी के सामने हड़ताल की थी और मण्डी को बंद कर दिया था। किसानों ने बताया कि तब कलेक्टर ने हड़ताल में आकर किसानों को आश्वासन दिया था कि 12 दिन में आपके खाते में पैसे पहुंच जाएगें। इसके बाद हमने हड़ताल खतम कर दी थी और मण्डी को चालू करवा दिया था लेकिन अभी तक किसानों का भुगतान नहीं हुआ है। किसानों ने बताया कि कई किसानों के घर परिवार में शादी का कार्यक्रम में जिसमें भुगतान न होने के कारण आर्थिक परेशानी आ रही है। इस कारण हमारे पैसे जल्द से जल्द खाते में डलवाए जाए नहीं तो 15 मई से फिर से मण्डी बंद की जाएगी और हड़ताल व आंदोलन को प्रदेश स्तर तक पहुंचाया जाएगा।
अशोकनगर के व्यापारी की भी शिकायत:
जन सुनवाई में पहाड़ सिंह पुत्र करण सिंह लोधी निवासी ग्राम हलनपुर तहसील चन्देरी ने कलेक्टर से शिकायत की है कि उसने अपनी सोयाबीन की फसल मण्डी व्यापारी राकेश जैन को बैचा था राकेश जैन द्वारा उसे 70 हजार 145 रुपये का चैक दिया था। यह चैक एचडीएफसी बैंक का था जो कि वाउंस हो गया था। पहाड़ सिंह ने राकेश जैन और सविता जैन के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।