गुजरात में भरतसिंह सोलंकी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : वाघेला

अहमदाबाद, गुजरात विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शंकरसिंह वाघेला ने स्पष्ट किया है कि राज्य में आगामी चुनाव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा7 अहमदाबाद में गुजरात प्रदेश कांग्रेस की कारोबारी में शंकरसिंह वाघेला ने स्पष्ट किया कि वे मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं7
प्रदेश कारोबारी में शंकरसिंह वाघेला ने कहा कि कार्यकर्ता कभी हारता नहीं है और वही पार्टी की जान है7 2017 के चुनाव जीतने के लिए 15-15 कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करने पर ध्यान केन्दि्रत करना होगा7 किसान, शिक्षा और बेरोजगारी समेत ऐसे कई मुद्दे हैं, जिसे लेकर लोगों के समक्ष जाना होगा7 उन्होंने कहा कि चुनाव नवंबर हैं और छात्र इकाई, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची पहले से दे दें, ताकि संगठन के किस उम्मीदवार को किस सीट चुनाव लड़ाया जाए, यह तय किया जा सके7 जीत की संभावना हो तो युवक और महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारना चाहिए7 हम सभी को चुनाव जीतने के निश्चय के साथ आगे बढ़ते हुए भाजपा का मुकाबला करना होगा7 वाघेला ने कहा कि वर्तमान में काफी अफवाहें चल रही हैं7 उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं और आगामी विधानसभा चुनाव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा7
प्रदेश कारोबारी की बैठक के बाद राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने दावा किया कि भरतसिंह सोलंकी और शंकरसिंह वाघेला के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई टकराव नहीं है7 पटेल ने यह भी स्पष्ट किया कि वे भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं है7 उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत सकें ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा और टिकट आवंटन में किसी भी नेता की सिफारिश को तवज्जो नहीं दी जाएगी7 अहमद पटेल ने कहा कि भाजपा चालाक नहीं परंतु कनींग है और वह चुनाव जीतने के हर तरह के हथकंडे अपना सकती है7 इसिलए हम सभी को भाजपा का एकजुट होकर मुकाबला करना होगा7 उन्होंने कहा कि दिल्ली की सल्तनत चला रहे लोग बुद्ध का नाम लेते हैं और कहते हैं कि देश सेवा के लिए मैं सब कुछ छोड़कर आया हूं7 परंतु यह किसी मालूम नहीं है कि आखिर उन्होंने क्या त्याग किया है7 पटेल ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में जमीन आसमान का अंतर है7 वह केवल मार्केटिंग में माहिर है, देशहित में कोई काम नहीं कर रही7 देश को बचाने के लिए गुजरात में कांग्रेस की जीत जरूरी है7
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कांग्रेस में किसी प्रकार की गुटबंदी से इंकार करते हुए दावा किया कि आगामी दिनों में कांग्रेस से कोई जाएगा नहीं बल्कि भाजपा से कई लोग कांग्रेस में शामिल होंगे7 उन्होंने कहा कि भाजपा का 150 सीटें जीतने का सपना केवल सपना रह जाएगा7 भाजपा को शायद कांग्रेस का इतिहास याद नहीं है7 कांग्रेस ने 1972 में 132 सीट प्राप्त की थीं और भाजपा आज तक इस आंकड़े करीब नहीं पहुंच पाई7 1980 में कांग्रेस ने 139 और वर्ष 1985 में 149 सीटें प्राप्त की थीं7 जबकि भाजपा ने नेतृत्व गंवा दिया था7 उन्होंने कहा कि आनंदीबेन के राज में भाजपा का आनंद मुरझा गया है7 इसके बावजूद भाजपा 150 सीटें जीतने के बड़े बड़े दावा कर रही है7 प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए दिन नौटंकी के साथ गुजरात आवाजाही कर रहे हैं7 भाजपा के नेता सुरक्षित सीटों की तलाश में हैं, जो दर्शाता है कि आगामी चुनाव में भाजपा की पराजय तय है7
कारोबारी प्रारंभ होने से पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर शंकरसिंह वाघेला और भरतसिंह सोलंकी के बीच जारी विवाद को लेकर अहमद पटेल, गुजरात के प्रभारी अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी और शंकरसिंह वाघेला के बीच बैठक हुई7 एक घंटे की बैठक में कांग्रेस नेता शंकरसिंह वाघेला को मनाने में सफल रहे है और उसके बाद सभी नेता प्रदेश कारोबारी की बैठक में शामिल हुए7 जहां गुजरात के प्रभारी अशोक गहलोत ने कार्यकर्ताओं के बीच स्पष्टता की कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं7 उन्होंने स्पष्ट किया का चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी हाईकमांड करेगा7 गहलोत ने कहा कि भरतसिंह या शंकरसिंह के बजाए कोई तीसरा व्यक्ति भी मुख्यमंत्री बन सकता है7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *