अखिलेश ने पूछा ‘गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ तो बताओ’

लखनऊ, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बेहद आपत्तिजनक एवं बेतुका सवाल बयान दिया है। इससे लगता है कि अब शहीदों को भी राज्यों में बांटने का काम शुरू हो गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत हर जगह से जवान शहीद हुए हैं, लेकिन गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ हो तो बताओ।हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया है कि अखिलेश ने यह सवाल क्यों एवं किस संदर्भ में किया है। लेकिन उनके इस बयान को लेकर आपत्ति जताई जा रही है। अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो संदेश वो देना चाहते हैं जनता उसे स्वीकार नहीं कर सकती।चुनाव में हाकर के कारण वह अभी सदमे में हैं। खबरों के अनुसार- अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ शहीद, देशभक्ति और वन्दे मातरम के मुद्दे पर राजनीति कर रही है।सैनिकों के सिर काटे जा रहे हैं और सरकार क्या कर रही है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। हाल ही में पाकिस्तान ने दो जवानों की हत्या कर दी थी। बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर में एक सेना अधिकारी का अपहरण कर हत्या कर दी गई। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सेना के एक लेफ्टिनेंट (डाक्टर)का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है।घटना मंगलवार रात को कश्मीर के कुलगाम में हुई।उमर फैयाज का शव शोपियां में मिला। जम्मू के अखनूर में राजपुताना राइफल्स में तैनात फैयाज दिसंबर 2016 में ही सेना भर्ती हुआ थे। बताया जा रहा है कि 22वर्षीय फयाज छुट्टी में अपने घर आए थे और शादी में शामिल होने के लिए कुलगाम गये थे। यहां पर ही आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी।सेना मे डॉक्टर रहे फयाज के शरीर में बुलेट के दो निशान मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *