बिसेन ने ज्योति धुर्वे मामले में कहा कि चुनाव तक कुछ होने वाला??? नहीं मेरी बहिन सांसद थी,है, और रहेगी…!

बैतूल,प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने सोमवार को बैतूल में विवादित ब्यान दिया। भाजपा सांसद ज्योति धुर्वे के जाति प्रमाण पत्र मामले पर गौरी शंकर बिसेन मंच से बोले , न्यायालय जो भी फैसला करेगा लेकिन चुनाव तक कुछ नहीं होने वाला है ।मेरी बहिन सांसद थी ,है, और रहेगी…।
दरअसल बैतूल में जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला को संबोधित कर रहे बिसेन ने कहा कि बैतूल जिले में सभी विधायक भाजपा के है जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा के है और सांसद भाजपा की है। सांसद भाजपा की है ज्योति बहन किसी कारण से नहीं आई हैं। न्यायालय जो भी फैसला करेगा लेकिन चुनाव तक कुछ नहीं होने वाला है।मेरी बहिन सांसद थी ,है, और रहेगी।
गौरतलब है कि बैतूल की सांसद ज्योति धुर्वे का जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति ने निरस्त कर दिया जिसके बाद भाजपा में हड़कंप मच गया था और छानबीन समिति ने अपने आदेश के रिव्यू के लिए ज्योति धुर्वे का आवेदन स्वीकार कर लिया और यही कारण था कि वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई और इसके लिए उन्होंने पारिवारिक कारण बता दिया।
दरअसल ज्योति धुर्वे पर आरोप था कि वे आदिवासी नहीं है और इसके लिए बैतूल के शिकायत कर्ता शंकर पेन्द्राम ने आठ साल पहले छानबीन समिति में शिकायत की थी कार्यवाही नहीं हुई तो वे इस मामले में हाईकोर्ट गए और कोर्ट के आदेश पर छानबीन समिति ने सुनवाई कर यह निर्णय लिया था।
यही नहीं मंत्री जी ने प्रदेश में हुई सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर मंच से सीधे चेतावनी दी की कर्मचारियों अधिकारियो सुन लें- मेरे मुख्यमंत्री क्या कहते हमें नहीं मालूम गौरी शंकर बिसेन और सारे मंत्री एक मत हैं कि जो अब हड़ताल करेगा तो नौकरी से निकाल देंगे ।
कार्यक्रम के बाद अपने बयानों पर मीडिया के सवालों पर उन्होंने सफाई दी कि एक अदालत का फैसला चलता रहेगा एक अदालत से दूसरे अदालत में जाने का चांस है ,मै भाई हूं मेरी शुभकामनायें उनके साथ हैं 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *