जीएसटी पर 15 को होगी विधायकों की ‘क्लास’

लखनऊ, जीएसटी को उप्र विधानमण्डल से बिना किसी बाधा के पास कराने को लेकर राज्य की योगी सरकार ने कमर कस ली है। सरकार ने जीएसटी बिल को पास कराने के लिए विधानमण्डल का आगामी 15 मई से एक सप्ताह का विषेष सत्र आहूत किया है। राज्य विधान सभा के हृदय नारायण दीक्षित ने जीएसटी से सम्बन्धित विषय पर विधान सभा एवं विधान परिषद के सभी दलों के सदस्यों के लिए 15 मई को ही एक कार्यशाला का आयोजन किया है।
अध्यक्ष विधान सभा श्री दीक्षित के निर्देशन पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित पीआरएस संस्था द्वारा यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिसमें जीएसटी विषय पर विधायकों को विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी। इस कार्यशाल में विधान सभा और विधान परिषद के सभी दलों के विधायकों को भाग लेने के लिए आमंत्रति किया गया है। जीएसटी पर आयोजित होने वाली इस कार्यशाला के माध्यम से विधान सभा व विधान परिषद के विभिन्न दलों के माननीय सदस्यों को जीएसटी से सम्बन्धित विधायन एवं लोक सभा द्वारा पारित जीएसटी विधेयक के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जायेगा जिससे कि उप्र विधान मण्डल में जब इस विषय पर चर्चा हो तो सदस्यों को उस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी पहले से प्राप्त हो सके। पीआरएस संस्था द्वारा इस तरह का सहयोग लोक सभा एवं राज्य सभा के स्तर पर पिछले कई वर्षों से दिया जाता रहा है। उत्तर प्रदेश में पहली बार विधान सभा के अध्यक्ष द्वारा यह पहल की गयी जिससे कि दुरूह विषयों पर जटिल विधायन की प्रक्रिया से सरलीकृत रूप में विधायकों को अवगत कराया जा सके जिससे कि वह सदन में अपना अपेक्षित योगदान दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *