मुख्य सचिव ने देखे परसवाही और बर्रेहबडा के तालाब निर्माण कार्य

सतना,प्रदेश शासन के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने रविवार को सतना जिले के प्रवास के दौरान रीवा अमरपाटन मार्ग पर जल अभिषेक अभियान के तहत जन भागीदारी से निर्मित किये जा रहे परसवाही और बर्रेहबडा तालाब के गहरीकरण और सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर कमिश्नर रीवा एस0के0पाल, कलेक्टर नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला, सी0ई0ओ0 जिला पंचायत सपना त्रिपाठी, एस0डी0एम0 एल0एल0अहिरवार सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर नरेश पाल ने इस मौके पर बताया कि जिले में जल अभिषेक अभियान के अंर्तगत जनभागीदारी से 33 बडे तालाबो का गहरीकरण और सौन्दर्यीकरण का कार्य इस वर्ष किया गया है। जिनमें बेला से लखनादौन तक बनने वाली फोरलेन सीमेन्ट क्रांकीट सड़क निर्माता कम्पनी के सहयोग से 13 बडे तालाबो का गहरीकरण और सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। एल0एन0टी0 कम्पनी के सहयोग से परसवाही में 8 लाख रूपये की लागत से 20 हजार घनमीटर जल भराव क्षमता के 4.7 हेक्टेयर क्षेत्र के तालाब का गहरीकरण और सौन्दर्यीकरण होगा। इसी प्रकार ग्राम बर्रेहबडा के परसदिया तालाब गहरीकरण सौन्दर्यीकरण के कार्य में 15 लाख रूपये की लागत से 7.27 हेक्टेयर क्षेत्र में 9 हजार घनमीटर जलभराव क्षमता विकसित की जा रही है। मुख्य सचिव ने जनभागीदारी से इतनी बडी लागत से किये जा रहे जल अभिषेक अभियान के कार्य में सहयोग की सराहना करते हुये कम्पनी को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *