गोरखपुर, गोरखपुर में एक भाजपा विधायक ने महिला आईपीएस अधिकारी चारू निगम फटकार लगाई जिसकी वजह से उनकी आंख में आंसू आ गए। विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को एक महिला आईपीएस अधिकारी को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाते देखा गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इलाके में शराब की दुकानों के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं लोगों ने महिला आईपीएस अधिकारी चारु निगम पर यह आरोप लगाया कि अधिकारी ने जबरन उन्हें वहां से हटाया। इसके अलावा एक महिला से मारपीट की और 80 साल के एक बुजुर्ग को घसीटा। फिर क्या मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने लोगों के सामने महिला अधिकारी को फटकार लगा दी। जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो विधायक और महिला आईपीएस अधिकारी अपनी सफाई देने में जुट गए। चारु निगम ने आरोप लगाया कि विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने सार्वजनिक रूप से उनकी बेइज्जती की है।
वहीं ग्रामीणों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भाजपा विधायक राधामोहन दास अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने ग्रामीणों को छोड़ने पर ही जाम खोलने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि चारू निगम ने जान-बूझकर ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करा दिया। इससे कई महिलाओं और बच्चों को चोटें आई हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। विधायक ने सड़क जाम कर आईपीएस अधिकारी चारू निगम को जमकर फटकार लगाई जिसके बाद अधिकारी अपने आंसू रोक नहीं पाईं और रोने लगीं। चारू इस समय गोरखपुर के चिलुआताल थाना में एएसपी के रूप में पदस्थ हैं। आईपीएस अधिकारी चारु निगम रूमाल निकालकर आंसू पोंछती नजर आई। चिलुआताल थाना क्षेत्र के गांव कोइलहवां में महिलाओं ने शराब विक्री के खिलाफ सड़को पर उतर आई और उन्होंने जमकर हंगामा किया। इन महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया और अपना प्रदर्शन करती रहीं। इसी दौरान भीड़ को शांत करने के लिए महिला आईपीएस अधिकारी चारु निगम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि लोगों की भीड़ ने महिला आईपीएस अधिकारी चारु पर पथराव शुरू कर दिया और वह जख्मी हो गई और फिर भीड़ को काबू करने के लिए उन्होंने महिलाओं को हिरासत में ले लिया।