इन्दौर, पत्नी से विवाद के बाद जब पत्नी नाराज होकर मायके चली गई तो कुछ दिनों बाद पति उसे लेने पहुंचा, लेकिन नाराज पत्नी मानी नहीं और आने से इंकार कर दिया। साथ ही इस अवसर पर ससुरालवालों ने उसके साथ व्यवाहर अच्छा नहीं किया। इससे क्षुब्ध होकर 25 वर्षीय पति कृष्णबाग कालोनी निवासी अर्जुन पिता विक्रमनाथ बामनिया ने घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पता चला कि उसकी 7 साल पहले सुमन से शादी हुई थी, लेकिन उन्हों कोई बच्चा नहीं हुआ। इसी को लेकर विवाद के बाद सुमन ने उसे लेने हेतु माता-पिता को बुला लिया था। व उनके साथ मायके चली गई,लेकिन जब अर्जुन लेने गया तो न केवल पत्नी ने आने से इनकार किया बल्कि माता-पिता से उसे डाट भी पिलाई।