धार, विश्व हिंदू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने केन्द्र सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि वर्तमान में देश की स्थिति ऐसी है कि सरहद पर न तो सैनिक सुरक्षित हैं और न ही गांवों में किसान खुशहाल है।धार में मोहनखेड़ा में जैन मुनि रिषभचन्द्र विजय के आचार्य पद पट्टाभिषेक समारोह में शामिल होने आये तोगड़िया ने कहा कि आज तो (देश में) स्थिति ऐसी है कि सरहद पर सैनिक सुरक्षित नहीं हैं और गांव में किसान खुशहाल नहीं है।
वर्तमान में देश की परिस्थिति को नाजुक बताते हुए उन्होंने कहा कि सीमा पर सैनिकों के सिरों को कोई काकर ले जाता है और गांवों में किसान की स्थिति ऐसी है कि उसे अपने कृषि उपजों के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। तोगड़िया ने बताया कि किसानों को पहले मिर्च के दाम 12,000 रुपए प्रति मि्ंटल मिल रहे थे, लेकिन अब 1,500 रुपए प्रति मि्ंटल भी नहीं मिल रहे हैं.ठ उन्होंने कहा, ठवहीं, अरहर एवं अनेक अन्य अन्न उत्पादन की स्थिति है।इनकी कीमतें भी बहु त कम हो गई हैं। तोगड़िया ने बताया कि इसलिए अब समय आ गया है कि सेना भी सुरक्षित रहे और किसान भी खुशहाल रहे।इसके लिए (केन्द्र सरकार को) काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का जवाब ईंट से पत्थर से देना चाहिए.ठ हाल ही में पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों के सिर काटने के मामले पर तोगड़िया ने कहा कि सेना के दो सिरों की कीमत पाकिस्तान के 50 सिरों से लेना चाहिए।