जयपुर, पिछले करीब एक साल से चल रही कवायद के बाद शुक्रवार को राजस्थान की राजे सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए हैं। इनमें 77 आईएएस, 16 जिलो के कलेक्टरों के साथ बडी संख्या में आईपीएस अधिकारियों को बदला गया है। जारी तबादला सूची में जिन्हे जिला कलेक्टर का दायित्व सौपा गया है उनमें बीकानेर में अनिल गुप्ता, जालौर लक्ष्मीनारायण सोनी, जोधपुर रवि कुमार सुरपुर, राजसमंद प्रेमचंद बेरवाल, जैसलमेर कैलाश चंद मीणा, झुझुनूं दिनेश कुमार यादव, कोटा रोहित गुप्ता, पाली सुधीर कुमार शर्मा, सीकर नरेश कुमार ठकराल, उदयपुर विष्णु चरण मलिक, डूंगरपुर, राजेन्द्र भट्ट, भीलवाडा मुक्नानंद अग्रवाल, अलवर राजन विशाल, नागौर कुमार पाल गौतम, बाडमेर में एन शिवप्रसाद मदान, बूंदी में शिवांगी स्वर्णकार को लगाया गया है। जबकि राजसमंद के नए कलेक्टर प्रेमचंद बेरवाल होंगे। वहीं रोहित गुप्ता का तबादला कोटा कर दिया गया है। इसी तरह राजसमंद के नए कलेक्टर प्रेमचंद बेरवाल होंगे, वे अर्चना सिंह की जगह कार्यभार संभालेंगे।