प्लेन में किया बुरा व्यवहार, तो नहीं मिलेगा हवाई टिकट का सुख

नई दिल्ली,शिवसेना सांसद रवींन्द्र गायकवाड़ की घटना के बाद अब इंडियन एयरलाइंस ने अपने पुराने नियमों के बड़ा फेरबदल किया है। अब हवाई सफर के दौरान नियमों की अनदेखी और गलत बर्ताव करना आने वाले दिनों में महंगा पड़ सकता है,इस तरह के बर्ताव करने वाले लोगों के उड़ान भरने पर भी रोक लग सकती है।नियमों का उल्लंघन करनेवालों के लिए भारत सरकार नियम लाने जा रही है। जिसके बाद एक बार नो फ्लाई लिस्ट में आने के बाद फिर टिकट नहीं खरीद सकते हैं। हाल ही में शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड ने एयर इंडिया के कर्मचारी से बदसलूकी की थी, जिसके बाद एयरलाइंस की मांग पर सरकार यह नियम लागू करने जा रही है।नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू नियमों को लोगों के सामने रखने जा रहे है। भारत में पहली बार सरकार हवाई सफर के दौरान नियमों की अनदेखी और गलत बर्ताव करने वालों के लिए नियम लाने जा रही है,नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विमान में सफर करने पर रोक भी लगाई जा सकती है, शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के कर्मचारी की चप्पलों से पिटाई की थी, इसके बाद एयरलाइन की मांग पर सरकार ये नियम लागू करने जा रही है, इसके लिए बनाए गए ड्राफ्ट को शुक्रवार को पेश किया जाएगा।
बता दें कि 23 मार्च को रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के विमान में एक कर्मचारी से मारपीट की, इसके बाद एयरइंडिया ने उन पर बैन लगा दिया था, हालांकि मंत्रालय में माफीनामा देने के बाद एयरलाइन ने उन पर से बैन हटा लिया, विमान में सफर करने के लिए बनाए गए नियमों की घोषणा नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति और जयंत सिन्हा कर सकते है। नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए घरेलू विमान की बुकिंग में भी आधार या पासपोर्ट नंबर अनिवार्य किया जा सकता है,ऐसा इसलिए किया जा सकता है ताकि कोई शख्स अपने फर्जी नाम से टिकट न बुक कर सके, इस ड्राफ्ट पर पब्लिक कॉमेंट के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा।इसके बाद उड्डयन मंत्रालय सुझावों पर विचार करेगा और फिर अंतिम निर्णय लिया जाएगा, सूत्रों का कहना है कि इस काम में लगभग 3 महीने का वक्त लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *