जोधपुर, बॉम्बे मोटर्स सर्किल के पास शुक्रवार दोपहर वर्दी के बिना ऑटो चला रहे चालक ने दो सौ रुपए देने से इनकार कर दिया तो यातायात में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड व दो साथियों ने मारपीट की और सिर पर सरिए से वार कर दिया। प्रतापनगर थाने में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी रामसिंह के अनुसार महेश छात्रावास के पीछे निवासी बाबूराम पुत्र बोराराम मेघवाल ऑटो चालक हैं। दोपहर में वह ऑटो लेकर बोम्बे मोटर्स सर्किल स्थित स्टैण्ड आ रहा था, तभी यातायात पुलिस के साथ ड्यूटी कर रहे होमगार्ड ने ऑटो रुकवाया। चालक ने भूरी वर्दी नहीं पहनी थी। आरोप है कि वर्दी न पहनी होने पर होमगार्ड ने चालक से दो सौ रुपए मांगे, जो चालक ने देने से इनकार कर दिया। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। होमगार्ड चालक से मारपीट पर उतारू हो गया। उसने नजदीक में फूल बेचने वाले दिलीप व दिनेश को भी बुला लिया। तीनों चालक के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि होमगार्ड ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया, फिर उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।