जयपुर, चित्तौड़गढ़ के जालमपुरा के पास एक पेट्रोल पंप पर मशीन में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लगाकर उपभोक्ताओं को कम डीजल पेट्रोल देने के मामले में रसद विभाग ने संबंधित पंप संचालक के खिलाफ शंभूपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है। शंभुपुरा थानाधिकारी गजसिंह के अनुसार रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक हितेश जोशी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि निम्बाहेड़ा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप शिवानी फिलिंग पर विधिक बाट, माप जांच दल ने निरीक्षण किया तो पंप की मशीन में एक चिप लगी मिली थी। इसके अलावा मुद्रांकन की सील भी टूटी थी।
मौके पर विय अधिकारी कंपनी के प्रतिनिधि से जांच कराई तो मशीन में अतिरिक्त फिटिंग कर इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस चिप लगी मिली। जिसे रिमोट से संचालित होने की बात सामने आई। इस मामले को लेकर पंप मालिक मुरारीलाल पुत्र लुंबाराम निवासी मांडवा जिला उदयपुर, पेट्रोल पंप प्रबंधक दीपक सिंह पुत्र नेपालसिंह निवासी उदयपुर के अलावा कंपनी के फीटर प्रकाश मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। जिले में संचालित पेट्रोल पंपों पर चिप लगाकर कम तेल देने का मामला सामने आने के बाद रसद विभाग और पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधि आगामी दिनों में सभी जिलों में पेट्रोल पंपों पर जांच अभियान चलाएंगे। इसमें पेट्रोलियम कंपनी के प्रतिनिधि पंपों पर तकनीकी पक्ष को देखकर कार्रवाई करेंगे, जबकि रसद विभाग के अधिकारी इसमें कानूनी कार्रवाई करेंगे। टीम में प्रवर्तन अधिकारी एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल होंगे।