रायसेन, नगर में जल आवर्धन योजना अंतर्गत संपूर्ण नगर को हलाली परियोजना अंतर्गत जलापूर्ति शीघ्र ही पूर्ण की जाने वाली थी जिसमें सम्पूर्ण विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका था। परन्तु रायसेन शहर को जल की आपूर्ति न हो सके इसके अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 2.5 किमी. के विद्युत तारों की चौरी एवं पोल क्रमांक 13 से 24 तक के 163 मी. स्टेयर बायर भी चुराया गया है। विद्युत खम्बों को भी ध्वस्त किया गया है एवं ट्रांसफार्मर को भी तोडने का प्रयत्न किया गया है। प्रथम द्रष्टता ऐसा लगता है कि जानबूझ कर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। ताकि रायसेन नगर के नागरिकों को हलाली डेम परियोजना अंतर्गत जल आपूर्ति न की जा सके। जिसके संबंध में नगर पालिका रायसेन द्वारा रिपोर्ट दर्ज भी कराई गई है।