अमेरिका ने किया परमाणु हथियार ढ़ोने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण

वाशिंगटन,अफगानिस्तान में अब तक के सबसे बड़े गैर परमाणु बम हथियार मदर ऑफ ऑल बम का आतंकी ठिकानों पर प्रयोग करने के बाद अमेरिका ने उत्तर कोरिया में बढ़ते तनाव के बीच बुधवार को कैलिफोर्निया से दुनिया में कहीं भी परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया। इस मिसाइल के माध्यम से अमेरिका 4200 मील की दूरी तय करने में सक्षम हैं एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमान ने कहा कि बिना हथियार के मिनटमैन 3 अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल रात करीब 12 बजकर दो मिनट पर वेंडनबर्ग वायु सैनिक अड्डे के एक स्थल से छोड़ा गया और प्रशांत महासागर में करीब 4200 मील दूर ख्वाजालीन प्रवालद्वीप में इसका लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस परीक्षण की योजना तैयार करने में 10 महीने का समय लगा। इस परीक्षण का उद्देश्य अमेरिकी परमाणु बल के हिस्से के तौर पर इस हथियार प्रणाली की तैयारी और सटीकता को देखना था। अमेरिका के पास ऐसी 450 मिसाइलें हैं और इनमें से प्रत्येक करीब 8हजार मील तक मार करने में सक्षम है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चेतावनी को दरकिनार कर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।दक्षिण कोरिया की सेना ने ये जानकारी दी थी।वहीं, अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उत्तर कोरिया डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक नौ बार मिसाइल परीक्षण कर चुका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *