भोपाल, केंद्र सरकार की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के संशोधन का आदेश मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने संशोधन के आधार पर आदेश जारी कर दिया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी पुलिस अधिकारी अपनी गाड़ियों से लाल पीली और नीली बत्तियां हटा लें। पुलिस मुख्यालय ने डायल-100 पर काम कर रही गाड़ियों की ऊपर तीन रंग की लंबी लाइट लगाने के निर्देश जारी किया है।
पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद अब मध्यप्रदेश में, कोई भी पुलिस अधिकारी अपनी गाड़ी में लाल पीली और नीली बत्तियों का उपयोग नहीं कर सकेगा।