पुंछ में पाक ने दो जवानों के शव किए क्षत विक्षत सेना बोली देंगे माकूल जवाब

श्रीनगर,पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है। उसे कूटनीतिक और सामरिक दोनो मोर्चे पर असफलता मिली है फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा। पाकिस्तानी सेना के बॉर्डर ऐक्शन टीम (’बैट) ने पुंछ सेक्टर में दो भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत कर दिए। सेना के ये जवान बारूदी सुरंग को नाकाम करने गए थे कि तभी पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए थे। पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में दो भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के रॉकेट लॉन्चर्स और मोर्टार आदि से निशाना बनाकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जिसकी चपेट में आने से जवान शहीद हो गए। बाद में सीमा पार करके आए पाक जवानों ने इस दरिंदगी को अंजाम दिया। सेना ने कहा है कि पाक की इस हरकत का माकूल जवाब दिया जाएगा। वहीं, एनएसए अजीत डोभाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से सोमवार शाम मुलाकात करके सीमा पर हुई घटना की विस्तार से जानकारी दी। खबरों के मुताबिक बॉर्डर ऐक्शन टीम के जवान एलओसी पार करके 200 मीटर अंदर तक घुस आए और इस वारदात को अंजाम दिया। माना जाता है कि पाकिस्तान की बैट (बॉडर एक्शन टीम) में आमतौर पर आतंकवादी और पाकिस्तानी सैनिक शामिल रहते हैं। पाकिस्तान की यह सेना बर्बरता के जरिए दोनों देशों के बीच एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव बढ़ाने का काम करती रही है। यह टीम घात लगाकर गश्त कर रहे भारतीय जवानों को निशाना बनाती रही है। ये खास तौर पर सिर काटने में प्रशिक्षित होते हैं। बैट ने 2013 में भी इस तरह की घटना को अंजाम देते हुए मेंढर सेक्टर में एक शहीद सैनिक का सिर काट लिया था, जबकि दूसरे के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। बैट की इस बर्बर कार्रवाई का सेना ने भी उचित जवाब दिया था। भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान को उसके कृत्य का माकूल जबाब दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *