जहर पी तड़पता रहा किसान,संजीवनी नही आई स्कूल वेन से लाया अस्पताल

मुलताईं, ग्राम एनस में जहर का सेवन करने के बाद एक किसान लगभग दो घंटे तक गांव में ही तड़पता रहा लेकिन लगातार फोन करने के बावजूद संजीवनी नही पहुंची। किसान की हालत बिगडऩे पर परिजनों द्वारा गांव के ही एक निजी स्कूल की वेन से गंभीर किसान को मुलताई अस्पताल लाया गया जहॉ उसकी हालत खराब होने से जिला अस्पताल रेफर किया गया। एनस निवासी रामदयाल कोडले द्वारा सोमवार की सुबह 10 बजे खेत जाकर अज्ञात कारणों से जहर खा लिया था। परिजनों को जैसे ही पता चला कि रामदयाल ने जहर खा लिया है, तुरंत ही मदद के लिए संजीवनी 108 को फोन लगाया गया, काल सेंटर से बताया गया कि जननी वाहन कुछ देर में गांव पहुंच जाएगा, लेकिन दो घंटे इंतजार करने के बाद भी संजीवनी वाहन घर नहीं पहुंचा। जब रारामदयाल की हालत बिगडने लगी तो परिजनों ने गांव के ही एक प्राईवेट स्कूली वाहन में रामदयाल को डाला और मुलताई के सरकारी अस्पताल लेकर आए। किसान का प्राथमिक उपचार डाक्टर मनोज खन्ना ने किया, उन्होंने बताया कि मुलताई अस्पताल लाने में बहुत देर कर दी गई है, जिससे किसान की हालत अति गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद किसान को बैतूल रेफर किया गया है। रामदयाल को बैतूल रेफर करने के लिए भी संजीवनी वाहन नसीब नहीं हो पाया, हालत यह थी कि फिर आधे घंटे का इंतजार किया गया, लेकिन इसके बाद संजीवनी वाहन नहीं आया, जिसके बाद उसी स्कूली वाहन से उसे बैतूल रेफर कर दिया गया।

इनका कहना
संजीवनी के नहीं आने से किसान को अस्पताल देरी से लाया गया, रेफर करने के लिए भी संजीवनी वाहन नहीं मिल पाया, जिसके चलते एक प्राईवेट स्कूली वाहन से उन्हें परिजन बैतूल ले गए हैं।
मनोज खन्ना एमओ सरकारी अस्पताल मुलताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *