वाशिंगटन,अमेरिका में एक दुष्कर्म के आरोपी को 100साल कैद की सजा सुनाई गई है। यूएस के इलिनोइस राज्य में आरोपी ने 85 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म और लूटपाट की थी। खबरों के मुताबिक, 23 साल के अपराधी टेविन रेनी के बचाव को लेकर किसी अतिरिक्त प्रस्ताव की सुनवाई चार मई को होगी। रेनी 2015 में नववर्ष के दिन शिकागो से करीब 40 किलोमीटर दूर एक वृद्धा के घर में घुस गया था। उसके बाद उसने बंदूक का भय दिखाकर वृद्धा के साथ बलात्कार किया और बाद में उसे जबरन एटीएम ले जाकर उसके पैसे निकलवा लिए। आरोपी को महिला के साथ दुष्कर्म के लिए 60 साल और बंदूक का डर दिखाकर लूटपाट करने के जुर्म में और 40 साल की सजा सुनाई गई है।