सागर,अक्षय तृतीया पर शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने दुल्हनों को शराब के खिलाफ स्लोगन लिखीं मोगरी बांटीं। मंत्री ने ऐलान किया, अवैध ठेकों के अलावा शराब पीकर घर-परिवार तोड़ने वालों को पहले समझाएं और अगर न मानें, तो मोगरी का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि अगर पति भी शराब पीकर क्लेश करे, तो पहले उसे समझाएं और अगर न माने, तब भी मोगरी काम आएगी।
-बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक ने बताया कि पिछले 16 सालों से अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह होते आ रहे हैं। इससे पहले यानी 15 आयोजनों में 16550 शादियां कराई जा चुकी हैं। इस आयोजन को गिनीज बुक में जगह मिल चुकी है। इस बार 700 जोड़ों की शादियां कराई गईं।