UP में 15 सरकारी अवकाश समाप्त,माफिया से लडने टास्क फोर्स

लखनऊ,उप्र की योगी सरकार ने आज राज्य में 15 महापुरुषों की जयंती और उनके बलिदान दिवस पर अब तक दिया जा रहा सार्वजनिक अवकाश समाप्त कर दिया है। सरकार के इस फैसले को कैबिनेट ने आज मंजूरी दे दी है। अब इनको सार्वजनिक अवकाश की सूची से हटाकर निर्बंधित अवकाश की सूची में शामिल कर लिया गया है। इन 15 छुट्टियों के दिन सरकारी दफ्तर, स्कूल-कालेज सभी खुलेंगे।
चर्चा की जाएगी
इधर, छुट्टी वाले दिन कार्यालयों में जहां काम भी होगा, वहीं एक घंटे इन महापुरुषों के जीवन के बारे में चर्चा, परिचर्चा, सेमिनार आदि कार्यक्रम भी होंगे। सरकारी दफ्तरों को यह तय करने की छूट रहेगी कि वे क्या करेंगे। इसी तरह स्कूल कालेजों में छुट्टी वाले दिन पढ़ाई तो होगी ही, इसके साथ ही इन महापुरुषों के जीवन पर आधारित एक घंटे के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जैसे चर्चा, परिचर्चा, सेमिनार आदि। क्या कार्यक्रम होगा, यह स्कूल-कालेज खुद तय करेंगे। उधर,कैबिनेट ने एंटी भू माफिया टॉस्क फोर्स का गठन भी किया है।
यह छुट्टियां हुई समाप्त
1-जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती 24 जनवरी
2-महर्षि कश्यप एवं निषादराज महाराजा गुहा जयंती पांच अप्रैल
3-चेटीचंद 29 मार्च
4-हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स 14 अप्रैल
5-चंद्रशेखर जयंती 17 अप्रैल
6-परशुराम जयंती 28 अप्रैल
7-लोक नायक महाराणा प्रताप जयंती नौ मई
8-जमातउल विदा (अलविदा-रमजान का अंतिम शुक्रवार) 23 जून
9-विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर
10-महाराजा अग्रसेन जयंती 21 सितंबर
11-महर्षि वाल्मीकि जयंती पांच अक्तूबर
12-छठ पूजा पर्व 26 अक्तूबर
13-सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती 31 अक्तूबर
14- ईद-ए-मिला दुन्नबी दो दिसम्बर
15-चौधरी चरण सिंह जयंती 23 दिसम्बर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *