मण्डला, जिले के कई क्षेत्रों में महिलाएं भाराब दुकान खोले जाने को लेकर विरोध में खड़ी हो गई हैं। गत दिवस समीपस्थ ग्राम हिरदेनगर की अनेक महिलाएं जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और प्रशासन को एक आवेदन देकर हिरदेनगर के वार्ड कमांक 1 में खोली गई भाराब दुकान को हटाकर गांव से बाहर किये जाने की मांग की है। आवेदनकर्ता महिलाओं ने अपने आवेदन में उल्लेखित किया है कि यह भाराब दुकान पहले वार्ड कमांक 1 में संचालित होती थी जिसका पूर्व में विरोध किया गया था और यह दुकान वार्ड कमांक 1 से हटाकर वार्ड कमांक 3 में स्थानांतरित कर दी गई थी परंतु ठेकेदार के द्वारा फिर से दुकान वार्ड कमांक 1 में ही खोल ली गई है जिसके कारण गांव की महिलाओं और बच्चों को उस स्थान से आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दुकान से पूरा गांव ही प्रभावित हो रहा है, जिसके कारण अनेक विवाद भी होते रहते हैं। इसलिये यह दुकान गांव के अंदर से हटाकर गांव के बाहर की जाये। बहरहाल महिलाओं का विरोध तो अनेक जगह हो रहा है पर ठेकेदारों से राजस्व वसूलने वाला आबकारी विभाग कहीं न कहीं ठेकेदारों के समर्थन में ही कार्य करता है। बीते दिनों जो भी विरोध हुये उनमें से अब तक एक भी मांग पूरे तरीके से पूर्ण नहीं की गई है। अब देखना है कि हिरदेनगर की इन महिलाओं द्वारा की गई मांग को लेकर प्रशासन के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।