ग्वालियर,शहर के प्रमुख बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण से अब सड़के सिकुडती जा रही है। पैदल चलने के लिए बाजारों में बनाई फुटपाथ दुकानदार पहले ही निगल चुके है। अब सड़को पर दुकानों लगने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्मार्ट सिटी योजना में शामिल हो चुका शहर अतिक्रमण के चलते अपनी सुंदरता खोता जा रहा है। सुबह बाजार खुलने के साथ ही शहर की सड़कों पर अतिक्रमण शुरू होने लगता है। सडक किनारे ठेले खोमचे वाले तो कहीं सडक पर दुकानें लगी नजर आने लगती है। शहर हा हृदय स्थल महाराज बाडा तो पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है। उपनगर मुरार के सदर बाजार में सुबह से रात तक सडक बाजार में बदली नजर आती है। हजीरा उपनगर ग्वालियर सराफा बाजार दौलतगंज शिंदे की छावनी माधवगंज राक्सी रोड हनुमान चौराहा नई सड़क सडक जैसे व्यस्तम इलाकों में अतिक्रमण के चलते दिन में कई बार जाम लग जाता है। पुलिस का गस्ती दल तथा ननि का अमला भी सडकों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। जबकि अदालत भी प्रशासन को शहर के प्रमुख बाजारों से अतिक्रमण हटाने को कह चुकी है। उसके बाद भी कार्यवाई नहीं हो रही है।