नई दिल्ली,आप नेता केजरीवाल की छींटाकशी से परेशान भाजपा ने पहले चुनाव आयोग को धतराष्ट्र कहने और फिर आप द्वारा विवादास्पद होर्डिंग लगाने को लेकर केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दिल्ली प्रमुख मनोज तिवारी की ओर से संसद मार्ग थाने में दर्ज कराई गई है।
इसकी शिकायत राज्य चुनाव आयोग में अलग से की गई है। जिसमें केजरीवाल के उस बयान पर आपत्ति ली गई है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र और भाजपा को दुर्योधन कह डाला था। इधर मनोज तिवारी ने कहा, पार्टी की ओर से पुलिस और आयोग में केजरीवाल एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस भ्रामक आरोपों की शिकायत की है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा बिजली और पानी की कीमत को बढ़ाना चाहती है।