भुवनेश्वर, शनिवार से भुवनेश्वर में देश की सत्ता पर काबिज भाजपा अपनी कार्यसमिति की बैठक कर रही है,जो दो दिनों तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही भाजपाध्यक्ष अमित शाह बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में शिरकत करने गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और राज्यों के भाजपाई मुख्यमंत्री भी बैठक में शिरकत करेंगे। यहां प्रधानमंत्री के रोड शो का कार्यक्रम भी रखा गया है।
उप्र में बडी जीत हासिल करने के बाद भाजपा 2019 की तैयारी में जुट रही है। हाल के स्थानीय निकाय चुनाव में ओडिशा में भाजपा की सफलता को देखते हुए अब पार्टी यहां चुनाव पर पूरा ध्यान केंद्रित करना चाह रही है। बैठक में इस साल के अन्त में गुजरात-हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा के आसार हैं। उधर,ओड़िशा में पार्टी की रणनीति भविष्य के लिए क्या हो,इस पर चर्चा संभव है। इधर,तय कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर 3 बजे मोदी भुवनेश्वर पहुंचेंगे। शाम पांच बजे प्रधानमंत्री जनता मैदान पहुंचकर कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। 16 अप्रैल की सुबह आठ बजे राजभवन में वे पाइका विद्रोह के सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे।