भोपाल,मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन चलाने जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने इसके लिए जिगित्सा हेल्थ केयर के साथ अनुबंध किया है। कुछ ही दिनों में 105 मोबाइल वैन लोगों को घर बैठे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगी। जिगित्सा हेल्थ केयर के कार्यकारी मनीष संचेती ने जानकारी देते हुए कहा कि 105 दीनदयाल चलित अस्पताल वेन चलाई जाना है। इनकी खरीदी का काम शुरु हो चुका है। मध्य प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अब घर के पास ही इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह वाहन जिलों के दूरदराज क्षेत्रों में 1 महीने के निर्धारित कार्यक्रम तैयार कर अपनी सेवाएं दूरदराज के क्षेत्रों में भी देंगे।
पैथोलॉजी टेस्ट
मोबाइल मेडिकल यूनिट मैं चिकित्सीय तकनीकी के उपकरण सुसज्जित होंगे। एमएमयु वाहन पूरी तरह से वातानुकूलित होंगे। इस वाहन में डॉक्टर फिजीशियन गायनेकोलॉजिस्ट रेडियोलाजिस्ट लैब टेक्नीशियन फार्मासिस्ट और नर्स तैनात होंगे। एमएमयू वाहन में आवश्यक परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध होगी। एक्स-रे ब्लड शुगर टीवी एवं अन्य टेस्ट वही पर उपलब्ध होंगे। आपातकालीन और गर्भवती महिलाओं के मामले में वाहन के माध्यम से निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। मध्य प्रदेश के अधिकांश अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी होने से मध्य प्रदेश सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टरों को एमएमयू वाहन में तैनात कर, बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी है।